
पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना अंतर्गत इफिको गेट के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने खुद को कोढ़ा गैंग का सदस्य बताया तथा रामगढ़ में होने वाले चैन छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके पास से 01 देसी कट्टा, जिंदा गोली-02, सोने का टूटा हुआ चैन, मोटरसाइकिल, चोरी में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री, घटना के दिन पहने हुए कपड़े एवं अन्य सामान बरामद किया गया।