झारखंड सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। भारतीय पुलिस सेवा (भा.पु.से.) 2017 बैच के अधिकारी श्री राकेश रंजन, जो अब तक चाईबासा के पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थे, उन्हें स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।सरकारी आदेश के अनुसार, श्री राकेश रंजन को उनके नए दायित्वों के साथ-साथ समादेष्टा, झारखंड सशस्त्र पुलिस-01, रांची का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।