कानपुर | औषधि विभाग के आयुक्त रोशन जैकब के नेतृत्व में कानपुर में 6 स्थानों में छापेमारी..नशीली दवाओं को लेकर कई जनपदों से शहर पहुंचे अधिकारियों ने की छापेमारी..बिरहाना रोड में दवा मार्किट में हुई छापेमारी..अग्रवाल ब्रदर्स, वेदांस फार्मा, साइको और मेडिशना के गोदामो में हुई छापेमारी..ड्रग विभाग की इंस्पेक्टर व उनकी टीम भी छापेमारी में शामिल..लगातार छापेमारी जारी, गोदामों को किया जायेगा सील…अग्रवाल ब्रदर्स ने कम्प्यूटर व अन्य डॉक्यूमेंट को किया गायब..प्रतिबंधित नशीली दवाओं को लेकर शासन के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है..कानपुर के दवा मार्केट में छापेमारी जारी….