धनबाद। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रविवार को धनबाद में राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिषद पहुंचे दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मौजूदा सरकार आदिवासी-मूलवासी समाज का शोषण कर रही है और अवैध खनन, भू-माफिया व जंगल की कटाई करने वालों को खुला संरक्षण दे रही है।उन्होंने रिम्स-2 के लिए अधिग्रहीत जमीन विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के समर्थन में शामिल होने वाले चंपई सोरेन को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर पुलिस बल और बैरिकेडिंग की गई। उन्होंने याद दिलाया कि 2011 में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने भी इसी मुद्दे पर किसानों के समर्थन में आंदोलन किया था।सूर्य हांसदा की मौत पर भी रघुवर दास ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस इसे मुठभेड़ बता रही है, लेकिन परिजनों के आरोपों और हालात को देखते हुए यह संदिग्ध लगता है। उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे पत्थर माफियाओं का हाथ हो सकता है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार बेहद कमजोर है और माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने पेसा कानून लागू न करने पर भी सरकार को घेरा। दास ने कहा कि उनकी सरकार ने 2019 में इसकी प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने अब तक इसे लागू नहीं किया।उन्होंने दावा किया कि अब आदिवासी समाज जाग चुका है और आने वाले चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा।