राॅंची : आगमन के बाद राष्ट्रपति लोकभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। 29 दिसंबर को जमशेदपुर जाएंगी और वहां एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके साथ ही ओलचिकी लिपि के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति और भाषा की समृद्ध परंपरा को रेखांकित किया जाएगा। वहां से वापसी के बाद राॅंची में रात्रि विश्राम करेंगी। 30 दिसंबर को गुमला के रायडीह में आयोजित जनसांस्कृतिक समागम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।