
धनबाद: गोविंदपुर झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ की बैठक अंचल कार्यालय गोविंदपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे व संचालन भवानी देवी ने किया। जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे ने कहा विगत आठ माह से पोषण सखियों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है यह दुर्भाग्य की बात है मानदेय भुगतान नहीं होने की स्थिति में पोषण सखियां भुखमरी के कगार पर है यदि वर्तमान सरकार पोषण सखियों की अविलंब मानदेय भुगतान नहीं करती है तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा मौके पर माया दास, सुशीला टुडू, गुड़िया देवी, मरजीना खातून, दर्शनी टुडू, फातमा खातून, मेहर दरकशा, मुन्नी खातून आदि पोषण सखियां मौजूद रही।