धनबाद: रविवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में धनबाद जिला फुटबाल संघ द्वारा नई फुटबॉल रिफिरयो का जिला ग्रेड के लिए लिखित परीक्षा व फिजिकल फिटनेस टेस्ट सफल पूर्वक लिया गया। जिसमें तीन महिला एवं 15 पुरुष रेफ्रियों ने भाग लिया। परीक्षा में उत्तीर्ण रेफरी राज्यस्तरीय लेवल 8 की परीक्षा में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के महासचिव मृदुल बोस,कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, उपाध्यक्ष डॉ विकास रमन, जिला रेफरी एच ओ आर उदय मिश्रा, सदस्य संतोष रजक ने रेफरीयो के साथ परिचय प्राप्त किए तत्पश्चात प्रश्न पत्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत कीए। सहायक सचिव सुनील मिश्रा, सीनियर रेफरी जसविंदर सिंह, संजय हेंब्रम, बबिश कुमार, पूजा कुमारी बिरसा मुंडा क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह के देखरेख में परीक्षा एवं फिटनेस टेस्ट कार्यक्रम संपन्न हुआ।