
बोकारो(BOKARO) :बोकारो जिले के चास पुलिस थाना क्षेत्र में चास पुलिस की 14 नंबर पीसीआर वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिसमें एक की मौत दो की हालत गंभीर बनी हुई है।आईटीआई मोड़ से तेज गति से आ रही थी पीसीआर, पुराने नगर निगम कार्यालय के पास हुआ है हादसा साथ ही साथ लोगो ने बताया कि सिविल ड्रेस में पुलिस वैन को चल रहा था चालक और मौके पर घायलों को छोड़कर भागी पीसीआर और पुलिस की टीम।सभी घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल किया गया है रेफर.पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश बना हुआ है.