पटना : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। सूत्रों के अनुसार, राबड़ी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आपात बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।बैठक में सभी गठबंधन दलों के हितों और चुनाव रणनीति पर चर्चा की गई। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बैठक गठबंधन के भीतर संतुलन और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।महागठबंधन के इस रणनीतिक मंथन के बाद ही चुनावी मोर्चा साफ़ हो पाएगा और जनता के सामने गठबंधन की पूरी योजना रखी जाएगी।