
धनबाद: गणपति इंस्टिट्यूट, शिवम कॉलोनी में सामाजिक संस्था पंख एक नई दिशा की सदस्याओं ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया को बताया कि आगामी 1 जून को आमंत्रण विवाह स्थल, धईया में दहेज रहित जरूरतमंद 11 जोड़ो का पूरे विधि विधान से सामूहिक विवाह कराएगी। संस्था की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने बताया कि 26 मई को सभी 11 वर को शादी का ड्रेस, वधुओं को लहंगा देने का कार्यक्रम है।31 मई को मेंहदी का रस्म एवं लेडीज संगीत का कार्यक्रम है। 1 जून को 11 बजे सुबह बारात टोटो को फूल माला से सजा कर, बैंड बाजा समेत निकाला जाएगा। इस सामूहिक विवाह को सफल बनाने की तैयारियों में संस्था की पिंकी गुप्ता,सुषमा प्रसाद,नम्रता गुप्ता , गायत्री गुप्ता, सुधा गुप्ता, रेखा गोयल, बबिता सिंह,रंजना सिंह,कल्पना रंजन, नीतू मुस्कान, सुशीला ओझा,पूनम सिंह मनीष गुप्ता,शशि शेखर गुप्ता जुटे है। सुषमा प्रसाद ने बताया कि 1जून को सामूहिक शादी के दिन रक्तदान का आयोजन किया गया है एक तरफ शादी की रस्में होंगी और साथ ही रक्तदान शिविर में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया जाएगा। आगे कही की कन्यादान के साथ रक्तदान महादान संस्था का थीम है। वहीं शादी स्थल के समीप कैंप लगा के हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रहेगी। शादी संपन्न होने के बाद सभी वधुओं को अपनी बेटी की तरह विदाई दी जाएगी।और उन्हें गृहस्थी बसाने के लिए उपहार स्वरूप बर्तन,गद्दा, तकिया, पेटी,सिंगार का पूरा सामान, पलंग समेत अन्य सामग्री प्रदान किया जाएगा।