
धनबाद:स्थानीय समस्याओं को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से हुई वार्ता स्थानीय समस्या बिजली समस्या से परेशान खरिकाबाद, बसेड़िया, कुसुंडा और गोंदुडीह के ग्रामीणों द्वारा जेकेएलएम महिला जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे को पूर्व में समस्याओं से अवगत कराया गया था उनके द्वारा समस्या को लेकर निरीक्षण भी किया गया बीसीसीएल प्रबंधन से पूर्व में वार्ता हुई वार्ता में वाटर फिल्टर प्लांट की पूर्ण साफ सफाई के पश्चात जाली लगाना, फटे पाइपों को बदलना, जर्जर बिजली की तारों को बदलना, हर चौराहे पर लाइट का व्यवस्था, फिल्टर प्लांट में नियमित एल एम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, शटडाउन के समय बिजली समस्याओं का मेंटेनेंस, आदि कार्यों पर पूर्ण रूप से सहमति बनी थी साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जिला कमेटी से 15 दोनों के अंदर संपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए समय लिया गया था परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी समुचित कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया क्षेत्र छः बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बताया गया बिजली तार बदल दिया गया,और फिल्टर प्लांट जाली गिराया जा चुका है जिसपर धनबाद महिला अध्यक्ष डिंपल चौबे ने बीसीसीएल प्रबंधन पर ग्रामीणों की समस्याओं पर लापरवाही बरती जाने की बाते कहीं साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन को 25 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में चेतावनी देते हुए गोंदूडीह कोलियरी जीकेसीसी प्रोजेक्ट का चक्का जाम करने की बातें कही ।वार्ता प्रतिनिधि मंडल में धनबाद महिला जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे, अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री सद्दाम हुसैन, निरीक्षण टीम सहदेव राम ,वार्ड नंबर 14 सचिव बजरंग रवानी , वार्ड नंबर 14 महामंत्री भाई राजू रवानी ,धनंजय प्रमाणिक,विक्की राम सक्रिय रूप से मौजूद रहे।