ओडिशा के संबलपुर जिले में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा (2019) के टॉपर और वर्तमान में संबलपुर जिले के बामरा के तहसीलदार अश्विनी कुमार पांडा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तहसीलदार पांडा ने कृषि भूमि को घर बनाने योग्य भूमि में बदलने और शिकायतकर्ता के पक्ष में रिकॉर्ड ऑफ राइट जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी.शिकायतकर्ता ने करीब एक महीने पहले तहसीलदार कार्यालय में भूमि रूपांतरण के लिए आवेदन किया था. पांडा ने इस काम के लिए पहले 20 हजार रुपये की मांग की. जब शिकायतकर्ता ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो पांडा ने राशि घटाकर 15 हजार कर दी. उसने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो भूमि रूपांतरण का काम अटका दिया जाएगा.