फर्जी पहचान पत्र दिखाकर सरकारी कार्य में बाधा, बीएस सिटी थाना में मामला दर्जसीआरपीएफ अधिकारी बताकर डराने की कर रहा था कोशिश फर्जी पहचान पत्र के आधार पर स्वयं को केंद्रीय सुरक्षा बल का अधिकारी बताकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 266/25 दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात थाना बोकारो में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक ओशो प्रदीप ने थाना प्रभारी, बीएस सिटी को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। आवेदन में बताया गया कि 16 दिसंबर को दोपहर करीब 3:30 बजे नया मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति बिना हेलमेट पल्सर मोटरसाइकिल (JH09AG7432) से पहुंचा। जांच के दौरान उक्त व्यक्ति ने सहयोग करने के बजाय खुद को सीआरपीएफ का असिस्टेंट कमांडेंट बताते हुए धमकी देनी शुरू कर दी।संदेह होने पर जब उसके द्वारा दिखाए गए पहचान पत्रों की गहन जांच की गई तो उसमें असंगति पाई गई। बाद में उसके मोबाइल से एनएसजी और सीआरपीएफ के नाम से जारी बताए जा रहे तीन अलग-अलग फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना असली नाम अश्विनी कुमार ठाकुर बताया और आधार कार्ड प्रस्तुत किया।आवेदन के अनुसार आरोपी ने पूर्व में भी कई स्थानों पर फर्जी पहचान पत्र दिखाकर स्वयं को अधिकारी बताकर पुलिस को धमकाने की बात स्वीकार की है। आरोपी के पास से मिले मोबाइल फोन, फर्जी पहचान पत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना बीएस सिटी थाना द्वारा की जा रही है।