निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गेट स्थित एनएच-19 के दिल्ली लेन में बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मां उमा शक्ति फिलिंग पॉइंट पर पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली लग गई। घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।घटना निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गेट एनएच-19 स्थित मां उमा शक्ति फिलिंग पॉइंट की है। पेट्रोल पंप मालिक व पत्थर कारोबारी पारस सिंह के पुत्र सौरभ सिंह को बुधवार देर रात गोली लग गई।घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मियों और साथ मौजूद दोस्तों ने आनन-फानन में सौरभ सिंह को धनबाद के असर्फी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही निरसा थाना पुलिस के साथ-साथ निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मानिक बाखला मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पेट्रोल पंप के पीछे चहारदीवारी से घिरे सुनसान इलाके से आधा दर्जन बीयर की बोतलें, चिप्स के पैकेट, एक गोली का खोखा और खून के निशान बरामद किए हैं।प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि खाने-पीने के दौरान फायरिंग की घटना हुई, हालांकि गोली किस परिस्थिति में चली और किसने चलाई, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि घायल युवक के पास लाइसेंसी पिस्टल होने की जानकारी सामने आई है।घटना के समय वहां मौजूद अन्य लोगों की पहचान और तलाश की जा रही है। पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जब्त कर लिए हैं। फिलहाल पूरे मामले की गहन छानबीन जारी है।