
धनबाद: निरसा थानां क्षेत्र के मदनपुर गांव में आपसी विवाद में चली गोली । गोली से रहमान शेख गम्भीर रूप से घायल । घटनां की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ।जानकारी के अनुसार निरसा थानां क्षेत्र के मदनपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर भाई ने भाई को गोली मारी जिससे रहमान शेख नामक 40 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । गोली मारने वाला अब्दुल्ला और इस्माइल है । तीनो रिश्ते में साला और बहनोई हैं । घायल रहमान शेख को पैर के जांघ में लगी है । गोली की आवाज सुन कर परिजन व स्थानीय लोग पहुंचे , घायल को इलाज के लिये धनबाद ले गये । सूत्र के अनुसार भाई व रिश्तेदारों के बीच सम्पत्ति के लिये काफी दिनों से विवाद चल रहा था जो आज घटनां के रूप में सामने आई । घटनां की सूचना पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची स्थिति की जानकारी ली और जांच में जुट गई है ।