धनबाद:शक्तिनगर भेलाटांड स्थितधनबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 2025-28 बैच के नए पाठ्यक्रम का शुभारंभ बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में लगभग 500 नए विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिले के कई समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे, जिनका सम्मान संस्थान की ओर से अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद लोकसभा सांसद ढुल्लू महतो ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता का नाम रोशन करने और समाज व देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।इस अवसर पर सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को संस्थान की ओर से सांसद ढुलू महतो के द्वारा अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। श्री चौहान ने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है और आज की युवा पीढ़ी को ज्ञान और नैतिकता के साथ आगे बढ़कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहिए।पूरे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। नए विद्यार्थियों ने भी अपने संकल्प को व्यक्त करते हुए शिक्षा के माध्यम से उज्जवल भविष्य बनाने का भरोसा दिलाया।मौके पर मुख्य रूप से इंस्टिट्यूट के चेयरमैन प्रेम प्रकाश, प्रिंसिपल राजेंद्र राज, शिक्षक राज गोस्वामी, समाजसेवी पिंकी गुप्ता, श्वेता किन्नर, रवि शेखर, धीरज सिंह, शिवम चौधरी, सोनू कुमार एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे l