
15 जून कमरेड एके राय जी का मूर्ति अनावरण एवं जयंती का तैयारी को लेकर आज दिनांक 25 मई को कॉमरेड एके राय स्मारक समिति का बैठक ऐल सी रोड हीरापुर मैं हुआ, बैठक में मुख्य रूप से स्मारक समिति का अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि 15 जून कामरेड एके राय जी का जयंती के अफसर पर नुतनड केंद्रीय अस्पताल के सामने कॉमरेड एके राय जी का मूर्ति का अनावरण किया जाएगा, मूर्ति स्थल पर उनके विचारों को अंकित किया जाएगा, आगे उन्होंने कहा कि राय दा किसी पार्टी का नहीं वह पूरा झारखंड का मजदूर किसान का नेता थे, उनका कहना था समाजवादी विचारधारा एवं मार्क्सवाद से ही किसान मजदूर शोषिक सर्वहारा वर्ग उत्थान हो सकता है,इसलिए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है ताकि आज का युवा पीढ़ी को उनके विचार सिद्धांत को जान सके, बैठक में मुख्य रूप से एम पाल, सत्यनारायण कुमार, सम्राट चौधरी,राणा चट्टराज, भरत भुसन,रामकृष्ण पासवान,हिमांशु मंडल,आरपी महतो, अजय महतो, परसुन सेनगुप्ता, जयदीप बनर्जी, कल्याण घोषाल,विश्वजीत राय, भूषण महतो,रघुनाथ राय,लिलामय गोस्वामी आदि लोग शामिल थे