कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना (MUJY) एवं RDSS योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। RDSS के तहत धीमी गति से चल रहे कार्यों पर संवेदक को प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा मानव बल की कमी की जानकारी दी गई, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि विस्तृत व तथ्यात्मक रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर उच्चाधिकारियों को समर्पित की जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए और समाधान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो सके।