
रामगढ़ /नेमरा : सांसद ढूलु महतो आज नेमरा गाँव पहुँचे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।सांसद ढूलु महतो महतो ने कहा कि शिबू सोरेन जी का निधन झारखंड की राजनीति, समाज और आदिवासी अस्मिता के लिए एक युगांतकारी क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार व पूरे झारखंड को यह दुःख सहने की शक्ति दें।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दिशोम गुरु के संघर्ष, त्याग और योगदान को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया। नेमरा का माहौल भावुक और श्रद्धा से भरा रहा, जहाँ हर कोई उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात करता नज़र आया।