मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के 40 से अधिक पर्यटक वाहनों का लोकार्पण और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए योगदान देने वाली समितियों, व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया।