
दिनांक 07.05.2025 को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन प्रस्तावित है।इस संदर्भ में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्तों एवं थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान मॉक ड्रिल की तैयारियों, समन्वय एवं त्वरित कार्रवाई को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल भी उपस्थित रहे।