धनबाद में ED की बड़ी कार्रवाई: कारोबारी मनोज अग्रवाल और डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के ठिकानों पर छापाधनबाद (12 दिसंबर 2025): झारखंड में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से हलचल मच गई है। ईडी की टीम ने धनबाद के कारोबारी मनोज अग्रवाल और डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अवैध संपत्ति से जुड़े मामले में की गई है।छापेमारी की कार्रवाई * ठिकाने: ईडी की टीम शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे से प्रमुख कोयला कारोबारी मनोज अग्रवाल के दो ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है: * सदर थाना अंतर्गत मेमको मोड़ के पास स्थित ट्रिनिटी गार्डन फ्लैट। * धनसार स्थित कार्यालय। * अन्य ठिकानें: ईडी की टीम धनसार में कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के ऑफिस, इसके मालिक मनोज अग्रवाल के घर और कंपनी के डायरेक्टर एएन झा के घर भी पहुंची। * तलाशी: ईडी की टीम ने वहाँ मौजूद कागजातों, दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड को खंगाला है। * सुरक्षा: ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों ने दोनों जगहों को पूरी तरह घेर लिया है।ईडी की इस कार्रवाई को हाल ही में 21 नवंबर को धनबाद और पश्चिम बंगाल में चलाए गए कोयला कारोबारियों से जुड़े पिछले अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है।