वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस टीम ने शनिवार 22 नवंबर को शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) के निर्देशन में काशी, वरुणा, गोमती और यातायात जोन की टीमों ने मिलकर 98 चेकिंग पार्टियाँ तैनात कीं और पूरे शहर में सघन निगरानी रखी।अभियान के दौरान ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की गई तथा चेकिंग प्रक्रिया को शालीनता और संवेदनशीलता के साथ पूरा करने पर जोर दिया गया। पुलिस ने कुल 2,183 व्यक्तियों की चेकिंग की, जबकि 1,382 वाहनों की जांच की गई।अभियान में कुल 34 पुलिस एक्ट, 292 BNS-133, 185 एमवी एक्ट, और 323 अन्य चालान किए गए। पुलिस ने 12 वाहनों को सीज किया और कुल ₹4,54,700 का शमन शुल्क वसूला।जोनवार कार्रवाई में काशी जोन सबसे आगे रहा, जहाँ 942 लोगों की चेकिंग और 628 वाहनों की जांच की गई, जबकि 2.62 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। वरुणा और गोमती जोन में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल मिलाकर 8 लाख से अधिक का जुर्माना और चालान किए गए।पुलिस के अनुसार, यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और नशे की हालत में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। कमिश्नरेट पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि नशे में वाहन न चलाएँ और नियमों का पालन कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।