देवघर:– पुलिस अधीक्षक देवघर सौरभ के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही लगातार कार्रवाई में आज साइबर थाना ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मिश्रा के निर्देश पर 04 दिसंबर को छापेमारी कर 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 7 मोबाईल ,08 सिम कार्ड , और दो प्रतिबंधित सिम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नेटवर्क झारखंडी जंगल क्षेत्र में सक्रिय था। ये लोग फर्जी Flipkart Cart Customer Care, Amazon Customer Care, PhonePe/Paytm Customer Support और Airtel Payment Bank अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे।पुलिस ने बताया कि आरोपी सबसे पहले गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर डालकर खुद को कस्टमर केयर बताकर लोगों को फोन करते थे। इसके बाद कस्टमर के नाम पर फर्जी रिफंड, लोन मंजूरी, कैशबैक और Airtel Payment Bank कार्ड बंद होने के नाम पर OTP और क्रेडिट कोड भेजकर लोगों से ठगी करते थे।गिरफ्तार आरोपी के नाम :–1. संतोष कुमार दास (28 वर्ष), थाना मधुपुर जिला देवघर 2. कुलदीप दास (27 वर्ष), थाना मधुपुर,जिला देवघर 3. फैजान अंसारी (22 वर्ष), थाना सारठ,जिला देवघर 4. बलराम कुमार दास (22 वर्ष), थाना पाथरोल,जिला देवघर 5. शम्स तबरेज अंसारी (20 वर्ष), थाना सारठ,जिला देवघर 6. रियाज अंसारी (19 वर्ष), थाना सारठ ,जिला देवघर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक 727 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने अब तक 894 मोबाइल और 1138 सिम कार्ड जब्त किए हैं, जिनमें 267 प्रतिबंधित सिम शामिल हैं।साइबर थाना देवघर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात नंबर पर OTP या बैंक विवरण साझा न करें और किसी भी कस्टमर केयर नंबर को गूगल से सत्यापित न करें।