अनुदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक कोडरमा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती वार्ड संख्या-02 में छापामारी की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया, जो स्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करता था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लोगों से रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन पैसे की ठगी करता था। इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 337/25, दिनांक 01.11.2025, धारा 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बी.एन.एस. एवं धारा 66(B)/66(C)/84(C) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। कोडरमा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लालच या लिंक से सावधान रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।