
धनबाद : विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के नवनिर्मित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व लोकप्रिय छात्र नेता किशोर कुमार झा ने किया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में छात्रों ने न सिर्फ भाग लिया, बल्कि अपने कला, संगीत, नृत्य और भाषण के ज़रिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान पूरे माहौल में उत्साह, उमंग और जोश की लहर दौड़ गई। छात्र नेता किशोर झा ने कहा कि हर वर्ष ऐसे आयोजन का उद्देश्य यह है कि नए छात्र एक-दूसरे से जुड़ें, आत्मविश्वास बढ़ाएं और एक सहयोगात्मक माहौल में आगे बढ़ें।किशोर झा ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि यदि किसी भी छात्र को कोई समस्या होती है, तो वह हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं और छात्र हित में हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र सिर्फ शिक्षित ही नहीं, बल्कि एकजुट और जागरूक भी हों, यही उनकी पहल का मकसद है। छात्र नेता किशोर झा और सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज सेवी जूली बाजी ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया ।इस सफल आयोजन में छात्राओं रजिया और खुशबू ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्राओं ने किशोर झा का गुलदस्ता और तालियों से जोरदार स्वागत कर उनका आभार जताया।