कतरास : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कतरास प्रखंड द्वारा गीता जयंती शौर्य दिवस पंचगढ़ी बाज़ार पंचदेव हनुमान मंदिर में मनाया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता वीएचपी प्रखंड अध्यक्ष शंकर जायसवाल ने किया संचालन प्रखंड संयोजक दीपक साहू ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजरंग दल महानगर सह संयोजक तापस कुमार दे ने कहा हिंदू मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान पूर्णावतार भगवान श्री कृष्ण ने युद्ध के मैदान में अर्जुन को गीता के अनमोल वचन सुनाए थे. यानि इसी दिन हिंदू धर्म में अत्यंत ही पवित्र, पूजनीय और अनुकरणीय माने जाने वाले श्रीमद्भगवद गीता जन्म हुआ था. और अयोध्या में स्थित बाबरी ढाँचा को 6 दिसंबर 1992 को विश्व हिंदू परिषद और उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं के एक बड़े समूह ने ध्वस्त कर दिया था उस दिन गीता जयंती का दिन था कार्यक्रम में मुख रूप से उपस्थित बजरंग दल जिला सह संयोजक तापस कुमार दे विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष शंकर जायसवाल गौ रक्षा प्रमुख मनोज केशरी प्रखंड मंत्री विनोद चोहान प्रखंड संयोजक दीपक साहू सह संयोजक अमित लहरी रवि कुमार दास दयानंदमोदी विशाल रवानी करण दास शिवांशु सिंह कृष्ण रवानी पंकज कुमार मोहित गुप्ता आकाश रवानी शंकर केवट विनेश महतो आदि उपस्थित रहे