कतरास. बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग के पैच में कार्य के दौरान शुक्रवार को पत्थर खिसकने (स्लाइड) से बड़ा हादसा हो गया. बताते चले की इस हादसे में बीसीसीएल की सर्विस वैन करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिसमें 2 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के पदाधिकारी, सीआईएसएफ के जवान, कतरास पुलिस, अंगारपथरा पुलिस व रामकनाली ओपी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुँच गए. घटना स्थल पर रेसक्यू की टीम व सुरक्षा विभाग की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटना में मारे गए मजदूरों का शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है..बताते चले की गहरी खाई से सर्विस वैन को निकालने के लिए चैन डोजर से रास्ता बनाया जा रहा है. राहत दल वाहन को निकालने और उसमें फंसे लोगों की खोजबीन की जा रही है. घटनास्थल पर आसपास के हज़ारों लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई है. अभी तक किसी भी मजदूर का शव निकालने की खबर नहीं है. घटना को लेकर लोगो में गहरा आक्रोश है.