खैरा: जमुई जिले के चुआ पंचायत के ब्रहकुरवा टोला में सुभाष रावत के निजी आवास पर मंगलवार को कर्म पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। पूजा में क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर खुशी कुमारी, गुनगुन कुमारी, आकांक्षा कुमारी, प्रीति कुमारी, वर्षा कुमारी, अंजली कुमारी, काजल कुमारी, पूनम कुमारी सहित कई अन्य महिलाओं ने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की।पूजा के दौरान कर्म वृक्ष की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि और लंबी आयु की कामना की गई। महिलाएँ पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आईं और समूह में लोकगीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर गांव की बच्चियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कर्म पूजा उनकी आस्था और संस्कृति से जुड़ा पर्व है, जो पीढ़ियों से धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा स्थल पर पूरे दिन चहल-पहल रही और सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।संवाददाता: विजय कुमार ठाकुर