कानपुर के आर्यनगर क्षेत्र से महिला बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मोहम्मद नईम नाम का व्यक्ति उन्हें लगातार परेशान कर रहा था और लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहा था।महिला BLO शाहिदा परवीन ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकाने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़िता ने बेकनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने शाहिदा परवीन की तहरीर पर FIR दर्ज करते हुए आरोपी नईम की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि BLO के साथ इस तरह की घटनाएं चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली हैं और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जरूरी है।