कानपुर: दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु “हुनर – फैशन एंड टैलेंट शो” का आयोजन लाजपत भवन, मोतीझील, कानपुर नगर में किया गया।कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल महोदय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर बच्चों के उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास, हौसले एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता और प्रेरणा का संचार करते हैं।कार्यक्रम में अनेक दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व फैशन शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।