पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह स्वयं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे।दर्शकों की भारी उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित रूप से लागू किया गया। कार्यक्रम स्थल को चारों ओर से बैरिकेडिंग करते हुए नियंत्रित प्रवेश एवं निकास व्यवस्था सुनिश्चित की गई।महिला सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और अन्य आवश्यक स्टाफ की तैनाती की गई थी।