हर टूटे विवादों से उलझे घर और रिश्तों को बचाने के लिए खड़ी है उत्तर प्रदेश कानपुर पुलिस आपके साथ**काकादेव पुलिस ने बचाया फ़िर टूटता हुआ परिवार, दंपति फिर साथ रहने को तैयार*थाना काकादेव में *प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में परिवार परामर्श केंद्र की बड़ी सफलता*।जयप्रकाश नगर निवासी अमिता सोनकर द्वारा पति प्रीतू सोनकर पर मारपीट की शिकायत किए जाने के बाद परामर्श कमेटी*एसआई शिवकरण वर्मा, महिला एसआई दीक्षा राजपूत, नित्या चावला, और काउंसलर कंचन सिंह*ने दोनों पक्षों को बुलाकर शांतिपूर्वक समझाया।*परिणामस्वरूप दंपति ने विवाद खत्म कर पुनः साथ रहने की शपथ ली और राजीनामा कर खुशी-खुशी घर लौट गए*।