कानपुर: पुलिस की कार्यशैली का अजब गजब खेला,थानेदार बदले तो 4 महीने बाद दर्ज हुई चोरी की रिपोर्टसेन पश्चिम पारा में फर्नीचर कारोबारी के घर में से चोरों ने₹500000 का माल पार कर दिया था। घटना के बाद पुलिस पहुंची और जांच कर लौट गई पीड़ित शिकायत दर्ज करने के लिए न्यू आजाद नगर चौकी से लेकर थाने तक लगातार दौड़ता रहा।लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई ।इधर सेन पश्चिम पारा के थानेदार बदले तो पीड़ित उनसे गुहार लगाने पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए बूढ़पुर मछरिया निवासी फर्नीचर कारोबारी रवि विश्वकर्मा के मुताबिक बीती 26 मई की तड़के करीब 4:00 बजे छत के रास्ते दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर घर में घुस आए थे चोरों ने अलमारी के ताले वा लाकर तोड़कर 80000 की नगदी समेत 5 लाख के जेवर पार कर दिए थे।आहट मिलने पर परिवार जनों की नींद खुली तो फिर से छत के रास्ते मकान के पीछे खाली प्लाट में कूद के बाहर निकले थे आरोप है कि कंट्रोल रूम को सूचना पहुंची पुलिस जांच कर लौट गई बीते चार माह से मुकदमा दर्ज करने के लिए वह चौकी व थाने के चक्कर लगा रहे थे सेन पश्चिम पारा इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।