बड़े भाई ने दोस्तों के साथ घर में बैठ कर शराब पीने का किया था विरोधबहन कंचन ने बताया, उसका भाई चंदन मोहल्ले के दोस्त राजू चौरसिया के साथ सुबह से शराब पी रहा था। मना करने पर उसने मेरे साथ मारपीट कीरात को बड़े भाई कुंदन ने जब शराब पीने का विरोध किया। तो चंदन और राजू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया.बहन जब चीख सुनकर ऊपर गई तो देखा चंदन और राजू भाग रहे थे। भाई कुंदन का शव खून से लथपथ पड़ा था.सूचना पाकर बर्रा पुलिस तुरंत पहुंची घटना स्थल पर पंचनामे के बाद शव को भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए.और त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्यारे चंदन के साथी राजू को धर दबोचा.अभियुक्त राजू चौरसिया को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. पुलिस हत्यारे भाई चंदन की तलाश में जुटी है.प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक अंकुर विहान, हिमांशु त्यागी, कांस्टेबल अंकित कसाना व अमन ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.