*पनकी थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया चौकी पुलिस प्रशासन ने मौके स्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को दी सूचना**कानपुर। शनिवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे नौबस्ता से भौती जाने वाले मार्ग पर ए-टू-ज़ेड के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ।जानकारी के मुताबिक, ट्रक UP 53 HT 2925 सड़क पर खराब हो जाने के कारण किनारे खड़ा था। ट्रक का ड्राइवर अरविंद यादव पुत्र श्री राम पलट यादव, निवासी ग्राम कोनी, थाना कोतवाली, संत कबीरनगर, अपने कंडक्टर शमशाद पुत्र श्री अज्ञात, निवासी जिलाः अम्बेडकरनगर, के साथ ट्रक को ठीक कर रहा था*।*इसी दौरान ट्रक में बैठी सवारी शालू पुत्र श्री राम अजोर, निवासी ग्राम धमौरा, थाना खिसगांव, जनपद सिद्धार्थनगर, भी ड्राइवर और कंडक्टर की मदद के लिए नीचे उतर गया था*।*उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार वाहन UP 40 AT 7645, जिसे निजामुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम अजीजपुर, थाना पखारपुर, जिला बहराइच चला रहा था, ने खराब खड़े ट्रक में ज़ोरदार टक्कर मार दी*।*टक्कर इतनी भीषण थी कि कंडक्टर शमशाद और सवारी शालू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे तत्काल उपचार के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है*।*सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है*।*सवारी शालू के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जबकि कंडक्टर शमशाद के परिवार से संपर्क का प्रयास जारी है*।*पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और यातायात अब सुचारू रूप से चालू है*।स्थान: ए-टू-ज़ेड के सामने, नौबस्ता दिनांक: 08 नवंबर 2025समय: लगभग सुबह 5:30 बजे