*अब ऊँट आया पहाड़ के नीचे, अपने जाल में झूठे मुकदमों में फंसाने वाली दिव्यांशी नाम की महिला हुई गिरफ़्तार,कानपुर पुलिस ने ठगी की इस पूरी कड़ी को सख्ती से खोलने की तैयारी कर ली है*।*चार-चार शादियां कर करोड़ों ऐंठने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, 12 से ज़्यादा लोगों को बनाया था शिकार, बटोरा था करोड़ों का माल*!*झूठे प्यार और शादी के जाल में फँसाकर करोड़ों रुपए ठगने वाली लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी आखिरकार कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गई। चार शादियों—2 बैंक मैनेजर और 2 दरोगाओं से— नाटक रचाकर इस महिला ने की थी बड़ी ठगी*।*दिव्यांशी ने शादी के बाद सभी पर झूठे रेप केस, मानसिक उत्पीड़न, और दहेज उत्पीड़न की धमकी देकर करीब 8 करोड़ रुपए ऐंठे। जांच में उसके 10 बैंक खातों में 8 करोड़ का भारी-भरकम ट्रांजैक्शन मिला है।जिसके बाद पूरे गिरोह में महिला के साथ जुड़े कई अन्य की भी संलिप्तता की जांच तेज़ हो गई है*।*मामला तब खुला जब दरोगा आदित्य लोचव ने शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि दिव्यांशी ने उनसे 1 करोड़ रुपए की डिमांड कर समझौते का दबाव बनाया। यही नहीं, कई सरकारी कर्मचारियों को भी महिला ने झूठे मुकदमों में फंसाकर मोटी रकम वसूली*।*कानपुर पुलिस ने दिव्यांशी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूरे रैकेट की परतें तेजी से खुलने लगी हैं, लंबे समय से महिला होने का फायदा उठाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा चला रही थी*।