कानपुर: पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा शहर में सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण स्थल:• बड़ा चौराहा• हैलट हॉस्पिटल मार्ग• कार्डियोलॉजी मार्ग• गंगा बैराज क्षेत्रनिरीक्षण के प्रमुख बिंदु निरीक्षण के दौरान मार्ग पर यातायात व्यवस्था, पार्किंग की स्थिति, एम्बुलेंस एवं मरीजों के वाहनों की आवाजाही में सुगमता, का जायज़ा लिया गया। यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। विशेष रूप से एम्बुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने तथा सड़क किनारे अवैध पार्किंग को रोकने हेतु बल को निर्देशित किया गया। गंगा बैराज मार्ग पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कि कुछ बाइकर्स एवं चारपहिया वाहन चालक स्टंट करने एवं ओवरस्पीड में वाहन चलाने जैसी खतरनाक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं । इस पर महोदय ने—• ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाए।• स्टंट एवं ओवरस्पीडिंग रोकने हेतु नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कण्ट्रोल / हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें । 1. ट्रैफिक कंट्रोल रूम: 9305104340 2. ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर: 9305104387