कानपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए पिस्टल तानने वाले वीडियो के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भौंती मेले में युवक को पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले भाजपा नेता अमितेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना सचेण्डी पुलिस ने आरोपी अमितेश शुक्ला, पुत्र स्वर्गीय तुलसीराम शुक्ला निवासी ग्राम भौंती को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक अवैध .32 बोर की पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने मामले को गंभीरता से लिया था। पुलिस ने यह कार्रवाई अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की है।भाजपा नेता अमितेश शुक्ला पर पहले वायरल वीडियो में एक युवक के पेट पर पिस्टल ताने हुए धमकाने के आरोप लगे थे। वहीं अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।