धनबाद: लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में कलवार वैश्य जागृति मंच ट्रस्ट, धनबाद द्वारा रविवार को भगवान श्री बलभद्र जन्मोत्सव एव भगवान सहस्त्रार्जुन पुजनोत्सव का आयोजन किया गया। कलवार वैश्य समाज के अध्यक्ष भृगुनाथ भगत ने बताया कि हर साल की भांति इस साल की हम लोगों अपने समाज को एकत्रित करने में लगे हैं। कलवार वैश्य का विकास हो, ओर सामाजिक कुरीतियों को कैसे खत्म करना, महिलाओं व बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष चर्चा हुई है। कार्यक्रम में संयुक्त रूप से दीप प्रचलित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं पदाधिकारीओ को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मानित किया गया।विशेष कर ट्रस्ट को 50 डिसमिल जमीन दान देने वाले कृष्ण मुरारी चौधरी की सराहना कर धन्यवाद दिया गया।कलवार वैश्य जागृति मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, मुख्य अतिथि वीरेंद्र भगत, पारस जायसवाल, महेश भगत,संजय जयसवाल, अमित भगत, अनिल भगत, विनय भगत, कृष्ण जी भगत, कार्यक्रम के संचालन कर्ता भृगु नाथ भगत,जय हिंद भगत, विजय माल्या, मनोज भगत,लक्ष्मी भगत, भारतजी भगत, मनीषा भगत, ज्योति जयसवाल,राजीव जायसवाल समेत सिंदरी बाघमारा तोपचांची चिरकुंडा इसरी तोपचांची एवं अन्य क्षेत्रों के सैंकड़ो महिला पुरुष सदस्य उपस्थित थे।