राजगंज (धनबाद):क्रीड़ा भारती ,धनबाद खेल महोत्सव के तत्वावधान में बड्स गार्डेन स्कूल, दलूडीह ,राजगंज धनबाद में गुरुवार को बालक और बालिका वर्ग कबड्डी और वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष फूल सिंह एवं जिला महानगर धनबाद के अध्यक्ष डॉ. राजशेखर सिंह , सह मंत्री ,रितेश कुमार एवं राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी, कंचन सिंह और जिला महामारी अधिकारी डॉक्टर ऋतुराज अग्रवाल मौजूद थे ।विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया एवं चेयरमैन ए. के. पाल ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया।झांसी की रानी ग्रुप ने अहिल्या बाई ग्रुप को कबड्डी मैच में क्रमशः 10-8 और 10-9 से पराजित किया, जबकि राजा राममोहन राय हाउस ने विवेकानंद हाउस 10-9 और 10-8 अंक से हराया।जबकी वॉलीबॉल के मैच में अटल हाउस ने नेहरू हाउस को कंस 15-21 एवं 18-21 अंक से पराजित किया, और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इसके उपरांत फूल सिंह ने अपने संबोधन में स्कूल के खिलाड़ियों की सराहना की। खेलकूद और योग को स्वास्थ्य के लिए अति महत्वपूर्ण बताया और स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया को क्रीड़ा भारती का संरक्षक , बनाकर उनका स्वागत समिति की ओर से किया गया।इसके पूर्व विद्यालय परिसर में खेल के आयोजन से सभी खिलाड़ियों छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था। क्रीड़ा भारती,धनबाद की ओर से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान किया गया।