रांची : झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम. एस. सोनक झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाएंगे। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अधिसूचना जारी कर दी है।गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में देश के कई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों के तबादले एवं नियुक्तियों पर निर्णय लिया गया। उसी क्रम में जस्टिस एम. एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की संस्तुति की गई।अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस एम. एस. सोनक झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे।