रांची/धनबाद। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने हाल ही में JSSC CGL परीक्षा के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। JMM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए कहा है कि BJP और “उसके गिने-चुने कोचिंग दलालों” ने झारखंडी युवाओं के भविष्य को “साजिश के तहत हाईजैक करने की कोशिश” की थी। युवाओं को दी बधाई, BJP को बताया ‘षड्यंत्रकारी’JMM ने अपने ट्वीट की शुरुआत “झारखंडी युवाओं को इस खुशी की हार्दिक बधाइयां” लिखते हुए की, जो संभवतः परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने या उसकी प्रक्रिया से जुड़ी किसी सकारात्मक खबर को लेकर था। हालांकि, इसके तुरंत बाद पार्टी ने BJP पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने “युवाओं और उनके परिवार वालों के सपनों को बर्बाद करने की सुपारी ले रखी थी।”ट्वीट में यह भी कहा गया है कि BJP अपने कार्यकाल में एक भी JSSC CGL परीक्षा नहीं करा पाई थी, और यही “इनकी सबसे बड़ी टीस थी।” इसी वजह से, JMM के अनुसार, BJP ने अपने दलालों के साथ मिलकर “किसी भी कीमत पर JSSC CGL बाधित करने” और अन्य परीक्षाओं में भी “अफवाह फैलवाने का षड्यंत्र रचा।””डरावना मंजर” और “नापाक खेल” का आरोपJMM ने इस कथित साजिश को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा, “डर है कि भाजपा के इस नापाक खेल में किसी युवा के अपने भी उनसे दूर अनंतकाल को चले गए हों, कितना डरावना मंजर रहा होगा ये।”पार्टी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (JMM) “इनकी फितरत अच्छे से समझते हैं।” JMM ने आगे लिखा कि BJP ने जहां-जहां साजिश का खेल रचा, “वहां-वहां इन्हें मुंह की खानी पड़ी।”❓ झारखंड मांग रहा जवाबJMM ने अपने ट्वीट का अंत एक सीधे सवाल के साथ किया है। उन्होंने पूछा है, “पूरा झारखंड जवाब मांग रहा है कि भाजपा और इनके गिने-चुने दलालों को झारखंडी युवाओं से इतनी नफरत क्यूं है?”
Hey, heard about dt68la from a friend. Checked it out and registration was super easy. I’m still exploring, but so far, so good! Anyone else trying it out?