झारखंड के 54 लाख बिजली उपभोक्ताओं को नए वित्तीय वर्ष 2026-27 में भारी झटका लग सकता है। सोमवार देर शाम झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को घरेलू व व्यावसायिक श्रेणी में बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव सौंपा है। प्रस्ताव के अनुसार घरेलू बिजली दर में 3.45 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है, जिससे मौजूदा 6.85 रुपए प्रति यूनिट की दर बढ़कर 10.30 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी। वहीं कॉमर्शियल कैटेगरी में 4.30 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। खास बात यह है कि निगम ने यह प्रस्ताव बिना एमडी के भेजा है, क्योंकि पिछले दो महीनों से यह पद खाली है। माना जा रहा है कि नियामक आयोग की मंजूरी के बाद नई दरें अगले तीन-चार महीनों में लागू हो सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय है।