IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिला के एसपी बदलें, जाने कौन कहां गए :- डीजीपी अनुराग गुप्ता को सीआईडी और ईसीबी के प्रभार से विमुक्त किया गया. – वायरलेस डीजी प्रशांत सिंह को डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.- सुमन गुप्ता को रेल एडीजी बनाया गया. – प्रिया दुबे को एसीबी का एडीजी बनाया गया.- रांची आईजी मनोज कौशिक आईजी सीआईडी के प्रभार में रहेंगे.- बोकारो आईजी के पद पर पदस्थापित क्रांति कुमार गडीदेशी आईजी मानवाधिकार बनाया गया.- नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी निगरानी सह सुरक्षा झारखंड विद्युत बोर्ड के पद पर स्थापित किया गया. – दुमका आईजी शैलेंद्र सिन्हा को पलामू आईजी बनाया गया.- सीआईडी आईजी के पद पर पदस्थापित सुदर्शन मंडल को आईजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया और वह जेल आईजी के प्रभार में रहेंगे.- सुनील भास्कर को बोकारो जोनल आईजी बनाया गया. – आईजी प्रोविजन पटेल मयूर कन्हैयालाल को दुमका जोनल आईजी का प्रभार दिया गया.- सीआईडी डीआईजी के पद पर पदस्थापित संजीव कुमार को डीआईजी एसआईबी बनाया गया.- चाईबासा एसपी राकेश रंजन को रांची का नया एसएसपी बनाया गया.- शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल को डीआईजी सब बनाया गया. – चौथे मनोज रतन को डीआईजी स्पेशल ब्रांच बनाया गया. – पलामू डीआईजी नौशाद आलम अंसारी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया. – देवघर के पद पर पदस्थापित अजीत पीटर डुंगडुंग को अगले आदेश तक संयुक्त निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया.- रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को एसीबी डीआईजी बनाया गया.- अरविंद कुमार सिंह को एसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया. – एहतेशाम वकारिब को सीआईडी एसपी बनाया गया. – अमित रेनू को चाईबासा एसपी बनाया गया. – श्री सौरभ को देवघर एसपी बनाया गया. – रांची सिटी एसपी अजीत कुमार को रेल एसपी जमशेदपुर बनाया गया. – दीपक कुमार पांडे को एसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया. – अनिमेष नैथानी को एसीबी का एसपी बनाया गया.- कैलाश करमाली को रेल एसपी धनबाद बनाया गया. – मनोज स्वर्गीयरी जैप तीन गोविंदपुर कमांडेंट बनाया गया.- मूमल राजपुरोहित को जैप आठ का कमांडेंट बनाया गया. – पारस राणा को सिटी एसपी रांची बनाया गया और उन्हें जैप 10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. – राकेश सिंह को ट्रैफिक एसपी रांची बनाया गया और साथ ही उन्हें वायरलेस एसपी का अतिरिक्त प्रभाव दिया गया.