मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हो गई है. बैठक में 39 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है. पेसा कानून को कुछ संशोधनों के साथ मंत्रीपरिषद की स्वीकृति मिली है. इन प्रस्तावों पर लगी मुहरडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पदों का पुनर्गठशैक्षणिक गैर शैक्षणिक पद के लिए 38 नए पद हुए सृजितकुल दस करोड़ का अतिरिक्त खर्च होगादुमका में 7 किलोमिटर सड़क के लिए 31 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृतिजमशेदपुर में सड़क के लिए 41 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृतिटेक होम राशन के लिए सामग्री आपूर्तिकर्ता को अवधि विस्तारपेसा कानून को मंत्रीपरिषद की स्वीकृति, कुछ संशोधनों के साथ मिली स्वीकृतिपेसा के सभी नियमावली को मिली जगहग्राम सभाओं को तरजीह दी गई हैग्राम सभाओं को तरजीह दी गई हैयोजना बनाने में ग्राम सभा की होगी भूमिकापारंपरिक ग्राम सभाओं को दिया गया है अधिकारसभी ग्राम सभा अपने परंपरा को नोटिफाई करेगीअधिसूचना जारी होते ही लागू होगा एक्टबाल कल्यान वात्सल्य योजना के लिए मार्गदर्शिका को मंजूरीराज्य के अनुसूचित क्षेत्र में होगा लागू15 जिले होंगे इसके दायरे मेंप्री बजट कार्यशाला के लिए डॉ सीमा अखौरी की टीम को मिला जिम्माआकांशा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों और समन्वयकों के वेतन में वृद्धि21 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के लिए राशि को मंजूरीवनरक्षियों के प्रोन्नति के लिए नियमावली में आंशिक संशोधनएक बार के लिए हुआ संशोधनराज्यपत्रित और अराजपत्रित सेवा में सीधी नियुक्ति के लिए नियमावली को पांच साल का विस्तारमैट्रिक की परीक्षा अब प्रारंभिक ओर मुख्य परीक्षा के रूप में होगीइंटरमीडिएट की परीक्षा नियमावली में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगीमोटरयान निरीक्षक के 21 पदों को मंजूरीविधानसभा के शीतकालीन सत्र के सत्रावसान को मंजूरीमरांग गोमके छात्रवृति योजना के तहत के एमओयू को अवधि विस्तार