झरिया, कोयलांचल : जश्ने ईद-उन-मिलादुन्नबी पर्व को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है। गुरुवार को सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम और झरिया सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने झरिया के विभिन्न इलाकों — कतरास मोड़, ऊपर कुल्ही, सिंह नगर, भगतडीह, एना इस्लामपुर और बनियाहीर — में फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान डीएसपी ने कहा कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर निगरानी की जा रही है। उन्होंने साफ किया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही आम नागरिकों से सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की।फ्लैग मार्च में झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, बोरागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार, जोड़ापोखर प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।