झरिया : सुदामडीह थाना क्षेत्र के सवारडीह बस्ती में अज्ञात चोरों ने बीसीसीएल कर्मी काली चरण नोनिया की लूना मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर एक लाख रुपए और चेक बुक उड़ा लिया। घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित डिगवाडीह स्टेट बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे।पीड़ित का कहना है कि दो युवक बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे, लेकिन समझने से पहले ही चोरों ने मौका पाकर डिक्की तोड़ दी और कैश लेकर फरार हो गए।सूचना पर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सत्यम और सुदामडीह थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश के लिए टीम गठन कर जांच में जुट गई है।