झरिया : जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा डुमरी दो नंबर इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान संतोष शर्मा के रूप में हुई है, जो डुमरी मोड़ पर स्टूडियो की दुकान चलाता था।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि संतोष अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन कर रहा था। बताया जा रहा है कि दोस्तों में से किसी एक ने ही उसे मारकर किचड़ में फेंक दिया।मौके पर जोरापोखर पुलिस पहुंची और दो युवकों को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से पूछताछ कर रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।परिजन अब स्कॉटडॉग की मांग कर रहे हैं ताकि मामले की सही तहकीकात हो सके।