जामताड़ा : करमाटाॅड़ थाना क्षेत्रांतर्गत रतनोडीह ग्राम में सी0एस0पी0 संचालक से नकाबपोश अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर लुट की घटना का कारित की गई थी उक्त मामले में श्री राजकुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा अनु0पु0पदा0, जामताड़ा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लुट में संलिप्त अपराधकर्मियों का गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास देशी कटट्ा एवं 01 जिंदा कारतुस, घटना में प्रयुक्त अपाची वाहन, 7000 नगद राशी जप्त कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।